Xiaomi launched a very special service



देशव्यापी lockdown के कारण smartphone इंडस्ट्री पर काफी बुरा असर पड़ा है। हाल ही में आई एक report के अनुसार अप्रैल में india में एक भी फोन की sell नहीं हुई है। ऐसे में अब सरकार ने tech कंपनियों को थोड़ी राहत देते हुए smartphone व अन्य गैजेट्स की sell को ओपन कर दिया है। वहीं अब Xiaomi ने india में अपनी sell बढ़ाने के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए company ने नई ई-कॉमर्स सर्विस Mi Commerce launch की है। इस सर्विस के जरिए customers अपने नजदीकी store से कंपनी के products घर बैठे खरीद सकेंगे। 


Mi Commerce service के बारे में Xiaomi ने अपने ​आधिकारिक ट्विटर acount पर जानकारी share की है। company ने इसके लिए एक Whatsapp नंबर भी जारी किया है। customers कंपनी के Whatsapp बिजनेस number पर 8861826286 पर मैसेज करके company के किसी भी product के बारे में अगर आप इस Service का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए Xiaomi द्वारा पेश किए गए Whatsapp नंबर पर मैसेज करना होगा। जहां आपको अपने nearest रिटेल स्टोर्स की  Information मिलेगी और अपना पसंदीदा डिवाइस order कर सकेंगे। प्रोडक्ट के order होने से लेकर डिलीवरी तक सारी information आपको मैसेज के जरिए दी जाएगी। customers प्रोडक्ट की डिलीवरी के दौरान payment कर सकते हैं। वैसे बता दें कि इससे पहले Vivo ने भी इस तरह की service पेश की थी। Whatsapp नंबर के https://local.mi.com/ पर जाकर भी products की जानकारी ले सकते हैं। 


खास बात है कि Mi Commerce service के जरिए किसी product की खरीददारी करने के बाद उसकी home डिलीवरी की जाएगी और company का दावा है कि इसमें खासतौर पर Social डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही Delivery के दौरान Delivery ब्यॉज की साफ-सफाई का Quite ध्यान रखा जाएगा। स्पष्ट कर दें कि Xiaomi Mi Commerce service केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही delivery प्रदान करेगी। 


अगर आप इस service का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए Xiaomi द्वारा पेश किए गए Whatsapp number पर मैसेज करना होगा। जहां आपको अपने नजदीकी Retail स्टोर्स की  जानकारी मिलेगी और अपना पसंदीदा Device ऑर्डर कर सकेंगे। product के ऑर्डर होने से लेकर delivery तक सारी जानकारी आपको message के जरिए दी जाएगी। कस्टमर्स product की डिलीवरी के दौरान payment कर सकते हैं। 

0 Comments